सांकेतिक चित्र
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव मे सोमवार तीसरे पहर विवाहित ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव निवासी करिश्मा कनौजिया उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्री हवलदार कनौजिया ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में ईगल पर कपड़े के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया जैसे ही इस बात की जानकारी परिजन को हुई तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद महिला की लाश को नीचे उतरवा कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। इसी दौरान खबर लगने पर मृतका के पिता परिजन समेत उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को करिश्मा की हत्या का आरोप लगाते पति समेत ससुराल जनो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही में लगी हुई है। मृतिका आजमगढ़ जनपद दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मायका है लगभग 1 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था।