जौनपुर। गत दिनों बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी निरहू उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामराज लगभग 8 दिन पहले गांव के पास से ही पैदल कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। नतीजतन निरहू गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन उन्हें 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारीयों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए हुए थे। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई है। जिसके चलते परिजनों में मातम पसरा हुआ है।