जौनपुर।जफराबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की शाम को एक खेत मे विशालकाय अजगर दिखाई दिया।अजगर दिखने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई।
लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दिया। लेकिन देर तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।वन विभाग की टीम के नही आने पर गांव वालों ने खुद ही पहल करते हुए एक स्थानीय सपेरे को बुलाया।
सपेरे ने सावधानी के साथ अजगर को पकड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस लिया। उसे नदी के किनारे छोड़ दिया गया।