मंत्रियों और वीआईपी का रास्ता सुचारू बनाने में,पुलिस के छूट जा रहे पसीने

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 

एसपी ने खेतासराय व शाहगंज में ट्रैफ़िक पुलिस किया तैनात 


जौनपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर लखनऊ से लेकर जिले तक नेताओं, मंत्रियों और वीआईपी के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। सरायख्वाजा क्षेत्र के पनरिया गांव स्थित पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ बढ़ने से खेतासराय और शाहगंज में यातायात व्यवस्था को मेंटेन करने में पुलिस के जवानों के पसीने छूट जा रहे है ।

लगातार बढ़ते वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने दोनों स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है। खेतासराय और शाहगंज में शादियों के सीजन के दौरान सड़कों पर जाम के चलते यातायात पहले से चौपट है। जाम में फंसे राहगीर परेशान होकर बाहर निकलने का रास्ता तलाश करते रहते है।

सोमवार को कैबिनेट बिजली मंत्री ए.के. शर्मा भी लखनऊ से शाहगंज होते हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव के घर पहुंचे। उनके काफिले के खेतासराय पहुंचते ही पुलिस ने तत्काल रूट खाली कराकर आगे रवाना कराया।

कस्बे में मुख्यालय से एक उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में ट्रैफिक सिपाहियों की टीम तैनात की गई है। शाहगंज में भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

इस संबंध में डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे नेताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शाहगंज, खेतासराय सहित हाईवे पर पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जा सके।