जौनपुर। कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने में दो लोग अचेत हो गए दोनों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
बताया जाता है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी शिवकुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र सूजनथा सोमवार रात्रि परिजन की किसी बात से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी हालत बिगड़ गई। इसी प्रकार जफराबाद थाना क्षेत्र के काजगांव गांव निवासी मोहम्मद साहब जान अंसारी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र अनवर अंसारी ने परिवारजनों कि किसी बात से परेशान होकर विषाक्त का सेवन कर जान देने का प्रयास किया और अर्ध मूर्छित हालत में हो गया।परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया। यहां पर चिकित्सक ने सोनू का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।