बक्सा थाना क्षेत्र सवंसा गांव के पास सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी जबकि साइकिल सवार का उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गांव के पास बीते सोमवार की शाम साइकिल से डिवाइडर पार कर घर जा रहें 55 वर्षीय घायल अधेड़ की मंगलवार को ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर गौतम राजमिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। चन्द्रशेखर काम से वापस साइकिल से घर जा रहा था। सवंसा पहुँच चंद्रशेखर जैसे ही हाइवे पर बना डिवाइडर पार करने का प्रयास करने लगा उसी दौरान तेजगति से जौनपुर से बदलापुर की तरफ जा रहा बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा गांव निवासी अमित चौहान ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान एक अन्य वाहन की चपेट में आने से अमित की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां इलाज के दौरान सुबह 10 बजे चन्द्रशेखर ने भी दम तोड़ दिया।