चर्चित अस्पताल में मरीज की मौत होने पर,चिकित्सक पर लापरवाही का लगा आरोप

Belal Jani
By -

मृतक के परिजन
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहियापुर में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मामला कुछ इस प्रकार है कि बरसठी थाना क्षेत्र के टकटकीया गांव निवासी आशीष कुमार सिंह की अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने बहुचर्चित चिकित्सक के अस्पताल में  भर्ती कराया। परिजन का आरोप है कि हालत ठीक होने के बजाय और भी बिगड़ती चली गई। तब जाकर सोमवार देर रात अचानक चिकित्सक द्वारा मरीज की सुबह डायलिसिस करने की सलाह दी गई। लेकिन देर रात तबीयत और बिगड़ी तब चिकित्सक ने उसे वाराणसी ले जाने की सलाह दिया। लेकिन कुछ ही देर में मरीज की मौत हो गई। जिसके कारण मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल में अच्छा खासा हंगामा करना शुरू कर दिया। तभी पुलिस को हंगामा करने की सूचना दे दी गई। हंगामा की खबर पाते ही शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह सहयोगी पुलिस चौकी भंडारी के प्रभारी संतोष कुमार यादव आदि जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। शहर कोतवाल के काफी प्रयास के बाद समझाने बुझाने पर परिवार वाले उनकी बात को मानकर लाश लेकर चले गए। मौके पर पुलिस की तत्परता के कारण बात आगे बढ़ने से रुक गई और कोई अप्रिय घटना इस निजी चिकित्सालय में घटित नहीं हो सकी।हालांकि स्थानीय लोगों की चर्चा की माने तो ऐसी घटना कई बार इस अस्पताल में हो चुकी है। कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ है कि मरीज की कुछ सांस बाकी रहने पर जिला अस्पताल  मरीज को भेज दिया जाता है।