जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 25 वर्षीय युवक अपने कमरे से आधी रात को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।
जानकारी के अनुसार, शुभम कन्नौजिया (पुत्र गोविंद कन्नौजिया) रात्रि लगभग 8 बजे खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। परिजनों ने बताया कि देर रात उसके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से फोन आया, जिसके बाद वह अचानक लापता हो गए। सुबह जब शुभम की माँ उसे उठाने गईं, तो वह बिस्तर से गायब था और उसका मोबाइल फोन बिस्तर के पास गिरा मिला।काफी तलाश के बाद भी जब शुभम का कोई सुराग नहीं मिला,तो किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन मीरगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया और फोन कॉल डिटेल अन्य सुरागों की छानबीन करने में जुटी हुई है।शुभम कन्नौजिया की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है और वह शासन-प्रशासन से अपने बेटे की तलाश के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं।