परिजन का कथन है कि पिता की क्लीनिक दुकान के पीछे दफ़्ती का कार्टून जलाने में विशाल झुलस गय था।
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बगथरी गांव में खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मालूम हो कि बगथरी गांव निवासी युवक विशाल यादव पुत्र श्री राम मूरत यादव शनिवार सुबह करीब 8 बजे अपनी दुकान के अंदर स्वयंम को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था,जिसक चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया।इसी दौरान परिजनों ने उसे आग की लपटो से बचाने के बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।यहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार करीब 7 बजे मौत हो गई। हालांकि युवक के आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। युवक ने दुकान के अंदर आत्महत्या का प्रयास किया जिस पर किसी प्रकार के तनाव की आशंका जताई जा रही है। आंखिर युवक ने एैसा कदम क्यों उठाया ये जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि क्षेत्रीय लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही है। जबकि इस मामले को लेकर परिजन का कथन है कि पिता के किलनिक दुकान के पीछे दफ्ती का कार्टून जलाने में यह हादसा हुआ है।