हीटर के तार से निकली चिंगारी ने मकान में आग लगाई,लाखो का समान जलकर राख

Belal Jani
By -


जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गाँव में शॉर्ट सर्किट के कारण रिहायशी मकान में आग लग गई। जिसके चलते घर का सामान जल कर राख हो गया।
प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार, बाबूपुर गाँव निवासी राजकुमार यादव घर में ठंड से बचाव के लिए हीटर का उपयोग कर रहे थे। इसी दौरान हीटर के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और निकली चिंगारियों ने पास रखा बिस्तर जला दिया। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई।  परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था। पीड़ित राजकुमार यादव ने बताया कि आग में लगभग 3 कुंतल गेहूं जलकर काला हो गया। कड़ाके की ठंड में उपयोग की जाने वाली 5 रजाई और अन्य बिस्तर भी पूरी तरह नष्ट हो गए। घर में रखे 2 मोबाइल फोन और एक टीवी भी खराब हो गई। इसके अलावा घर के महत्वपूर्ण कागजात, बर्तन और कपड़े भी जल गए।