बहन से प्रेम विवाह के बाद,साली ने जलते कोयले से जीजा को जलाया,बहन पर भी किया वार

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में रह रहे प्रेम विवाह करने के बाद साली ने जीजा को जलते कोयल से जलाकर एवं बहन के सिर पर वार कर जान से मारने की गई कोशिश जीजा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

बताया जाता है कि बलिया जनपद शहर कोतवाली क्षेत्र के नेवरी वर्गू आश्रम निवासी संदीप मिश्रा 30 वर्ष पुत्र संतोष मिश्रा पत्नी प्रतिमा चौहान निवासी  मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी। एक जनवरी से शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला में एक मकान रहती है। दोनों कोर्ट मैरिज के लिए जौनपुर आए थे। आरोप है कि  गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे साली निशा ने बहन को सिर पर ऐसा वार किया कि वह बेहोश हो गई। तभी जीजा संतोष मिश्रा को भी उसने जलाकर मारने का क्रिया प्रयास जिससे वह झुलस गया। सूचना मिलते ही मौके पे आई डायल 112 ने उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।