जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव के पास बुलेट की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के तार गहना गांव निवासी कांता प्रसाद सोनकर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र भुल्लू सोनकर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे साइकिल से मछली बेचकर घर की तरफ वापस जा रहा था। उसी समय जब वह लेदरही गांव के पास से गुजर रहा था। एक बाइक सवार तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और सायकिल में टक्कर मार दिया। बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर लगते ही साइकिल सवार हवा में उछल कर दूर जा गिरा। कुछ ही देर में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन भी पहुंच गए और उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।
बुलेट की चपेट में आने से मछली बेचने वाले की मौत
By -
January 09, 2026