जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास स्थित हाईवे के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयें।
बताया जाता है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के खरहर डगरा निवासी 40 वर्षीय प्रदीप गौतम अपने मित्र विनोद कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गुरूवार की शाम एक जन्मदिन के कार्यक्रम में गयें हुए थे। कार्यक्रम के बाद रात करीब 10 बजे दोनों बाइक सवार जौनपुर. केराकत हाईवे पर जब पहुंचें तो विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे प्रदीप गौतम का सिर टक्कर से फट गया जबकि उनका दूसरा साथी भी घायल होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले गई। फिल्हाल टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।