जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज नखास बाजार के पास एक दबंग युवक ने पुलिस जवान को जमकर बीच चैराहे पर पीटते नजर आया है। जिसकी विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला गुरूवार की शाम लगभग करीब 6 शाम का है। ओलंदगंज चैराहे पर ट्रैफिक को लेकर एक ट्रैफिक पुलिस जवान युवक को समझाने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय मनबढ युवक ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया।अज्ञात दबंग युवक ने कहासुनी के बीच पहले ट्रैफिक पुलिस के जवान का कॉलर पकड़ लिया और फिर वहीं गाली गलौज देते हुए बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया। युवक बीच सड़क पर पुलिस से घंटो तक भीड़ा रहा, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। युवक द्वारा पुलिस को पीटता देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ देखने के लिए खड़ी हो गई। पुलिस के जवान के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची डायल 112 की पुलिस के जवानों ने युवक को हटाने का प्रयास किया तो वह उन्हें भी धक्का दे दिया।
मनबढ़ युवक ने ट्रैफिक पुलिस से उलझते हुए की मारपीट
By -
January 09, 2026