तेज़ रफ़्तार पिकअप ने तोड़ा विद्युत पोल,22 गांव रात भर अंधेरे में

Belal Jani
By -


दो स्थानों पर हुए फॉल्ट को देर शाम तक ढूढ़ते रहे विधुत कर्मी

दूसरे दिन सुबह बिजली आई,लेकिन 8 घण्टे ठप रही आपूर्ति


जौनपुर।खेतासराय बुधवार की देर शाम जमदहा में अनियंत्रित अज्ञात पिकअप ने हाईटेंशन खम्बा को क्षत्रिग्रस्त करते हुए गढ्ढे में गिर गई । संयोग अच्छा था कि विधुत आपूर्ति तुरंत ट्रिप हो गई।बिजली ब्रेक होने से बड़ा हादसा तो टल गया। लेकिन मानीकला फ़ीडर से जुड़े तक़रीबन 22 गांव की आपूर्ति रात भर ठप रही।दो स्थानों पर आई ख़राबी के चलते देर शाम तक महकमे के कर्मचारी फाल्ट ढूंढने में हलाकान रहे।गुरुवार की सुबह फ़ॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू हुई।मगर आठ घण्टे तक आपूर्ति ठप रहने से किसानों और उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को तक़रीबन आठ बजे दीदारगंज मार्ग की तरफ़ से तेज़ रफ़्तार पिक-अप ने 11 हज़ार हाई टेंशन पोल को धारशाही करते हुए सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। जिसके चलते बिजली कट गई। जिससे खेतासराय- दीदारगंज मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया और ड्राइवर खलासी भी बाल- बाल बच गये। हादसे के कारण मानीकला फ़ीडर से लगभग 20 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई।देर शाम तक विधुत निगम के कर्मी उक्त गांव का जंफर खोलकर क्षेत्र की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किये लेकिन अन्य फ़ॉल्ट के चलते विफल रहे।अगले दिन सुबह पेट्रोलिंग की तो सलरापुर में भी 11 हज़ार केवी का हाईटेंशन तार टूटा पाया गया।विभाग ने दोनों स्थानों पर फ़ॉल्ट की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कराया। जबकि आपूर्ति बाधित के चलते मानीकला, शाहापुर, समदहां, तारगहना, दंडसौली, भुड़कुड़हा, सलरापुर, जमदहा, क़ासिमपुर और झाँसेपुर समेत लगभग 22 गांव प्रभावित रहा बिजली न आने के कारण।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर जेई संजय प्रजापति ने बताया कि मानीकला सेक्शन में दो स्थानों पर आई ख़राबी के चलते आपूर्ति बाधित रही। फ़ॉल्ट को मरम्मत कर आपूर्ति शुरू कराई गई है।