जौनपुर।खेतासराय मोटरसाइकिल से पीलिया की दवा पीने जा रहे युवको पर राड और डंडे से हमला कर मनबढो़ ने घायल कर फरार हो गए।
मामला मंगलवार सुबह का है, जब सरेराह मनबढो़ ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर इलाके में सनसनी फैला दी। सुबह करीब 9:30 बजे तरसावा गांव निवासी प्रवीण कुमार राजभर उर्फ मोनू (35) पुत्र सिधारी राजभर अपने साथी राहुल राजभर (27) पुत्र लौटन राम राजभर को पीलिया की दवा पिलाने के लिए पारा कमाल जा रहे थे। आरोप है जैसे ही दोनों युवक लुंबिनी-दुद्धी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मनेछा मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन मनबढ़ युवकों ने उन्हें घेर लिया। और बिना किसी विवाद के हमलावरों ने रॉड, सरिया और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों को लहूलुहान कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर जुटने लगे। लोगों को आता देख हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का जैसे कोई खौफ नहीं रह गया है नागरिकों ने रात्रि और दिवस गश्त बढ़ाने तथा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।, लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक अपराधी यूं ही सरेराह कानून को चुनौती देते रहेंगे?