चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और आभूषण समेटा

Belal Jani
By -


जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ा, वहीं दूसरे घर में गृहस्वामी को कमरे में बाहर से बंद कर नकदी और जेवरात समेट ले गए। एक ही रात में हुई दो चोरियों से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी तारा देवी अपने घर में ताला बंद कर वाराणसी अपने बेटे के पास गई हुई थीं। सूना घर पाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गए। 
चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे दो सोने की चेन, एक सोने का हार, दस हजार रुपये नकद और कुछ कीमती कपड़े चोरी कर लिए। चोरी की दूसरी घटना इसी गांव की निर्मला देवी के घर हुई। निर्मला देवी अपने पति अरविंद के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं। इसी बीच चोरों ने चालाकी से बरामदे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। ताकि कोई बाहर न निकल सके। इसके बाद चोरों ने घर के कमरों को खंगालते हुए आलमारी में रखे 4 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह जब गृहस्वामी की आंख खुली और उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद पाया, तब  शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।