बीस गांवों में बनी ग्राम सुरक्षा समितियां,पुलिस की पहल से अपराध पर अंकुश लगाना तय

Belal Jani
By -


जौनपुर।खेतासराय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बीस गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया। इस पहल को गांवों में सामाजिक सुरक्षा, आपसी सहयोग और अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन ग्रामीणों की सहभागिता से किया गया है। प्रत्येक समिति में गांव के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं एवं महिला सदस्यों को शामिल किया गया है, ताकि सुरक्षा से जुड़े हर पहलू पर सामूहिक रूप से कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि समितियों का मुख्य कार्य गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, नशाखोरी, चोरी और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण करना तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना देना होगा।
गठन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को समिति की भूमिका, अधिकार और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांवों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और पुलिस व आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।