जौनपुर।शाहगंज तहसील परिसर से अधिवक्ता का मोबाइल चोरी कर चोर ने पीड़ित के बैंक खाते से 87 हजार रुपये भी निकाल लिए जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी एवं शाहगंज तहसील में अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह का मोबाइल फोन 18 दिसंबर 2025 को तहसील परिसर से चोरी हो गया था। पीड़ित का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शाखा बड़ागांव, शाहगंज में खाता संख्या 43350201006672 संचालित है।
मोबाइल चोरी होने के बाद उक्त खाते से 87,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। जैसे ही रूपए निकाल लेने की जानकारी पीड़ित अधिवक्ता हुई तुरंत उन्होंने कोतवाली शाहगंज सहित संबंधित अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया।
पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी शाहगंज से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित एवं संवैधानिक कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। मामले को लेकर तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।