जलाकर रखे दिये से लगी आग से लाखो का नुकसान

Belal Jani
By -


जौनपुर।बदलापुर विकास खंड के मेढ़ा गांव में पूजा के दीपक से आग लगने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई है। आग लगने से कई घरेलू सामान और नकदी रूपये जलकर राख हो गए है। मेढा गांव निवासी पवन तिवारी के घर में पूजा के लिए जलाकर रखे गए दीपक को चूहों द्वारा गिराए जाने की बात बताई जा रही है। आग लगने की जानकारी होते ही घर के लोग और आसपास के पहुंचे लोगों ने जल्दी जल्दी पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगें। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। पवन तिवारी ने बताया कि इस आग लगने की घटना से लाखो रूपये का भारी नुकसान हो गया है।