प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एम आर घायल,मफलर,जैकेट और हेलमेट कटा

Belal Jani
By -

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहा के निकट ओवर ब्रिज पर चाईनीज़ मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) घायल हो गयें।मांझे से उनका मफलर करीब 7 से 8 भाग में बट गया और साथ ही हेलमेट, जैकेट भी कट गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव निवासी दिव्याशूं सिंह रोज की तरह अपने काम पर निकले थें। दिव्याशूं दवा की कंपनी में एमआर यानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। दिव्यांशू जैसे ही ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थें कि अचानक रास्ते में चाइनीज मांझा उनके उपर गिरा और उसी मांझे में फंसकर खिचाव के साथ निकल गया। मांझे का खिचांव एैसा था कि उसने एमआर के पहने हुए मफलर, जैकेट और लगाए हुए हेलमेट को बुरी तरह से चीर दिया। इस घटना से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दिव्याशूं सिंह के गले में हल्की चोट आई लेकिन उनका किमती समान फट गया। बीते कुछ दिनों पहले एक शिक्षक की चाइनीज मांझे से मौत होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए गएं,, फिर भी आम लोगों में इस मांझे को लेकर राह चलते दहशत बनी हुई है। शुक्र है कि एमआर दिव्याशूं ने मफल्र लगाया हुआ था और साथ में हेलमेट भी जिससे उनके शरीर को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। यदि उन्होंने हैलमेट और  मफलर न पहना होता तो एक और बड़ी घटना जनपद में सुनने को मिलती।