जौनपुर। मडियाहूं नगर के मिश्राना मोहल्ले में पटरी व नाली धंस जाने से बालू लेकर जा रही टेलर फंस कर टेढ़ी हो गई जिसकी चपेट में आने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। देर शाम किसी तरह बालू खाली कर क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार एक बालू लदी ट्रेलर नगर से जौनपुर की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही मिश्राना मोहल्ले में पहुंची सड़क पर एक अन्य कार खड़ी होने के कारण वह उसे ओवरटेक करने के लिए जैसे ही दाहिने तरफ नाम मात्र की चौड़ी पटरी पर गई तो पटरी ट्रेलर का भार सहन न कर सकी और वह नाली समेत धंस गई। जिसमें फंसकर उक्त ट्रेलर तिरछा हो गया और मंसाराम जायसवाल की जनरल स्टोर की दुकान पर टिक गया। ट्रेलर टेढ़ा होने की वजह से दुकान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे दिन मशक्क़त के बाद देर शाम किसी तरह ट्रेलर का बालू खाली कर उसे क्रेन की मदद से निकाला गया।
बालू लदी ट्रेलर की जद में आने से दुकान क्षतिग्रस्त
By -
January 09, 2026