घर से गुस्सा होकर निकले 03 बालकों को 01 अन्य साथी के साथ पुलिस ने किया बरामद

Belal Jani
By -

जौनपुर।दिनांक 09.01.2026 को वादी मुकदमा हवलदार गौतम पुत्र स्व0 रामचरन गौतम निवासी ग्राम पाली थाना बरसठी जौनपुर द्वरा थाना स्थानीय पर आकर सूचना दी गयी कि दिनाँक 09.01.2026 को 18.30 बजे वादी का पोता रामकिसन गौतम उम्र करीब 13 वर्ष व उसके साथी आनन्द गौतम उम्र करीब 14 वर्ष तथा छोटू उम्र करीब 14 वर्ष का बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीर दाखिल किये ,जिसके आधार पर मु0अ0सं0 0004/2026,धारा-137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी का विवरण
 आज दिनांक 10.01.2026 को कार्यवाहक प्र0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 अम्ब्रीश कुमार सिंह  ,उ0नि0 अनिल कुमार यादव,हे0का0 यादवेन्द्र यादव व का0 शेरबहादुर यादव द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबंधित 1.रामकिसन गौतम पुत्र शिवराम गौतम उम्र करीब 13 वर्ष (जो मुकदमें नामित है),2.आनन्द गौतम पुत्र टुनटुन गौतम उम्र करीब 14 वर्ष (जो मुकदमें नामित है), 3.छोटू गौतम पुत्र जगरनाथ गौतम उम्र करीब 14 वर्ष (जो मुकदमें नामित है), व इनके एक और साथी 4.अरूण गौतम पुत्र स्व0 उदयराज गौतम उम्र करीब 12 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम पाली थाना बरसठी को मुखबीर की सूचना पर बरसठी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया गया । 
*पूछताछ का विवरणः-*
बरादमशुदा बालकों द्वारा बताया गया कि हम लोग घर पर लगे पतरे पर चढ़कर खेल रहे थे तो घरवालों ने हम लोगों को डाँटा तो हम लोग गुस्सा होकर घर से ट्रेन पकड़कर जौनपुर चले गये थे,फिर वापस ट्रेन से बरसठी स्टेशन पर आये तो पुलिस ने हम लोगों को थाना ले आयी  है। हम लोगों को किसी ने भगाया नहीं था,हम लोग अपने मर्जी से चले गये थे । 

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
कार्यवाहक प्र0नि0 श्री मनोज कुमार पाण्डेय
उ0नि0 श्री अम्ब्रीश कुमार सिंह
उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव
हे0का0 यादवेन्द्र यादव
का0 शेरबहादुर यादव थाना बरसठी,जनपद जौनपुर