प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से 100 से अधिक लोगो से करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

Belal Jani
By -


 जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता  एवं क्षेत्राधिकारी साईबर श्री देवेश सिंह के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह व साईबर थाना  के प्रभारी नि0 महेश पाल सिंह व राजेश यादव व साईबर टीम के कुशल नेतृत्व मे साईबर  टीम व कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 10.01.2026 को  मु0अ0सं0 08/26 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि  थाना कोतवाली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नं यूजर/अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय जौनपुर भेजा गया । 
*आपराधिक कार्यप्रणाली:-*
अभियुक्त प्रियम श्रीवास्तव उपरोक्त फर्जी तरीके से आनलाईन राजरिता फर्म बनाकर ए-4 साईज पेपर व नोट बुक डिलीवर करने का झांसा देकर आर्डर लेता था तथा उनसे अपने फर्म व घरवालो के अकाउन्ट मे पैसे मंगवा लेता था जब ग्राहक डिलीवरी के लिये सम्पर्क करते तो इनवाइस मेकर ऐप के माध्यम से अपने राजरिता फर्म का फर्जी बिल बनाता था व  पिक्सआर्ट एप के माध्यम से आनलाईन डीटी डीसी कुरियर का फर्जी बिल्टी बनाकर उनके व्हाट्एप नं पर भेज देता था लेकिन माल डिलीवर नही करता था । इसके बाद इसके द्वारा एक्स पोर्टर इंडिया व इंडिया मार्ट जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आनलाइन बेबसाइट के माध्यम से ग्राहक खोजता था। ग्राहक खोजकर गेमिंग  प्लेटफार्म पर पैसे मांगाकर उसे अपने खातों में जमा करा लेता था ।अभियुक्त के द्वारा प्रयुक्त बैक खाते के अवलोकन से इसके द्वारा वर्ष 2021 से अब तक 01 करोड  से ज्यादा फर्जी ट्राजिक्शन है । अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयोग किये गये बैक खाते व मोबाइल नं को साईबर पुलिस पोर्टल पर चेक करने पर *अब तक विभिन्न राज्यो से  कुल 21 एनसीआरपी कम्पलेन का होना पाया गया ।*   
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.प्रियम श्रीवास्तव (हनी) पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव R/O कबुलपुर थाना जलालपुर जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष
*अपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 0054/2021 धारा 406/420 भादवि थाना जार्ज टाउन जिला कमिश्नरेट प्रयागराज
2.मु0अ0सं0 0309/2024 धारा 406 भादवि थाना जलालपुर जिला जौनपुर 
3.मु0अ0सं0 0353/2021 धारा 323/406/419/420/471/504/506 भादवि थाना लालपुर/पाण्डेयपुर जिला वरुणा कमिश्नरेट वाराणसी 
4.मु0अ0सं0 08/26 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि  थाना कोतवाली जिला जौनपुर 
5.एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त अभियुक्त के विरुद्ध कुल 21 आनलाईन शिकायती पत्र
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना  कोतवाली जौनपुर 
2.श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल जौनपुर 
3.उ0नि0 राहुल रंजन चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर 
4.क0आ0 जयप्रकाश सिह साईबर थाना जौनपुर 
5.हे0का0अलोक सिंह साईबर थाना जौनपुर 
6.हे0का0 अवनीश दुबे थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
7.का0 राजकुमार मौर्या थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
8.का0संग्राम साईबर थाना  जौनपुर 
9.का0आनन्द कुमार साईबर थाना जौनपुर  
10.का0चन्दन यादव साईबर सेल जौनपुर 
11.का0 अमिलेश साईबर सेल जौनपुर
12.मु0अ0प्रभात द्विवेदी साइबर थाना समस्त टीम