जौनपुर।मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ₹95.95 लाख की बोली पर Rajasthan Royals द्वारा चयन होना कॉलेज, जनपद एवं पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा और मेहनत का परिणाम है,बल्कि संस्थान की खेल संस्कृति और मार्गदर्शन की भी सशक्त पहचान है। रवि सिंह एक होनहार क्रिकेटर होने के साथ-साथ वर्तमान में रेलवे विभाग में सरकारी सेवा भी कर रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन करते हुए क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने जनपद का नाम रोशन किया। इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे मोहम्मद हसन क्रिकेट अकादमी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान, क्रिकेट अकादमी के वरिष्ठ कोच मोहम्मद शफीक किरमानी तथा पूरी टीम के सतत मार्गदर्शन और सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पूरा परिवार एवं संपूर्ण कॉलेज परिवार की ओर से रवि सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम कामना करते हैं कि वे भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और राष्ट्र का नाम रोशन करें तथा क्रिकेट की दुनिया में एक नई और विशिष्ट पहचान स्थापित करें।
आईपीएल में चयनित हुए रवि सिंह
By -
January 10, 2026