मामा के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक मोटरसाइकिल की टक्कर से 5 वर्षीय बालक की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई, रात करीब 8 बजे मामा की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आनापुर गांव निवासी सुरेन्द्र 5 वर्ष पहले अपनी पुत्री शशिकला का विवाह सुईथाकला क्षेत्र के एक युवक से किए थे। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विरोध होने पर शशि कला अपने पुत्र और एक पुत्री के साथ पिता के घर आकर रहने लगी।शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे शशिकला का 5 वर्षीय आयांश घर पास खेल रहा था तभी जमुहाई की तरफ से तेज गति से आ रही है मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही 5 वर्षीया बालक आयांश सड़क पर ही गिर पड़ा इस बीच ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक को रोक लिया उधर आयांश की हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने निजी वाहन से उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कर दिया इस बीच इधर मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चालक वाहन से भागने में कामयाब हो गया देर शाम करीब 7 बजे इलाज के दौरान आयांश की मृत्यु हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान जब मृतक आयांश का शव परिजन घर लेकर पहुंचे तो आयांश के मामा गोविंदा ने डायल 112 पर सूचना देकर दी। घटना की जानकारी होते ही थोड़ी देर में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधि कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के मामा ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान कर लिया है
मृतक के मामा गोविंदा ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उसने मोटरसाइकिल चालक को रोक लिया था और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली थी लेकिन पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है जबकि मोटरसाइकिल चालक के पहचान के लिए गोविंदा के पास पर्याप्त जानकारी उपलब्ध है गोविंदा ने प्रशासन से मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।