जौनपुर।दिनांक-08/01/2026 नखास तिराहे के आस-पास वाहन खड़ी करने को लेकर दो लोगों में वाद विवाद हो गया, मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया गया, परन्तु एक व्यक्ति उग्र होकर आमादा फौजदारी होने लगा,अभियुक्त को शांन्ति व्यवस्था के दृष्टिगत शान्ति भंग में अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार करके सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया।
विवरण अभियुक्त
भरत यादव पुत्र तेजू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह,2. उ0नि0 राहुल रंजन 3. हे0का0 अरविन्द कुमार 4. का0 अतुल द्विवेदी 5. का0 राजकुमार मौर्या थाना कोतवाली जौनपुर।