पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। शाहगंज राजमार्ग फिरौली ननकार गांव के पास बाइक सवार युवक की पेड़ से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि खुटहन थाना क्षेत्र के सुलतानपुर घुसरी गांव निवासी हर्ष श्रीवास्तव उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र संजय श्रीवास्तव सोमवार दिन शाम बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान शाहगंज मार्ग बिरौली नानकार गांव के पास असावधानी वश पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजन उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।