मनबढो़ ने बाइक में लगाई आग

Belal Jani
By -


जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के कनौरा गांव में एक व्यक्ति का दबंग पड़ोसियों ने रास्ता रोक कर उसकी बाइक और मढहे में आग लगा दिया ।सरेआम गुंडा गर्दी की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित व्यक्ति राज सिंह का आरोप है कि पड़ोस में रहले वाले दबंग लोगों ने ये घटना कारित की है। फिल्हाल पुलिस जांच में जुट गई है।