संदिग्ध परिस्थियों में युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश,परिजन में कोहराम

Belal Jani
By -

जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी चैनपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय हडकंप मच गया,जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लगभग 4 सौ मीटर की दूरी पर एक बाग में कपड़े के सहारे पेड़ से लटकती हुई लाश देखी गई। घटना की खबर से परिजन समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच ज गया। 

सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के सूरज उर्फ भीम चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र जटाशंकर चौहान मंगलवार सुबह पत्नी से फोन पर कुछ विवाद हुआ था। जिसके चलते वह काफी नाराज होकर घर से निकल गया। और काफी देर तक परिजन को नजर नहीं आया। इसी दौरान दोपहर में किसी ग्रामीण न मृतक के घर से लगभग 4 सौ मीटर की दूरी पर एक घने बाग में पेड़ से लटकती हुई कपड़े के सहारे उसकी लाश देखी गई। धीरे-धीरे कर घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव फैल गई जिसके चलते बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी बताया गया कि मृतक की शादी करीब 8 वर्ष पहले हुई थी, जिससे उसकी एक पुत्री है। विवादों के चलते पत्नी कुछ समय बाद उससे अलग हो गई थी। इसके बाद भीम चौहान गांव में अकेले रहकर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था और किसी से उसका विवाद नहीं था।