आशनाई में ही सुनील ने लगाई थी फांसी,पुलिस ने किया दावा,प्रेमिका पहुंची सलाखों के पीछे

Belal Jani
By -

जौनपुर।खेतासराय सप्ताह भर पहले ब्रजी गांव में डिस्पेंसरी संचालक सुनील राजभर की बहुचर्चित मौत का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रपंच के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी । आरोपित प्रेमिका को आत्महत्या के उकसाने के मामले में उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में डिस्पेंसरी संचालक की मौत से जिले में हड़कम्प मचा हुआ था ।
बता दें उक्त गांव में 16 जनवरी को सुनील राजभर की घर के सामने अर्धनिर्मित गेट के पिलर पर गमछे के सहारे शव लटका मिला । सुबह कोचिंग जा रहे छात्रों ने सबसे पहले देखा था । स्वजनों ने इसे हत्या की आशंका जताकर पड़ोस के गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप मढ़ा था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिग होने पर पुलिस ने तफ़्तीश का दायरा आगे बढ़ाया तो घटना में नाटकीय मोड़ आ गया ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सीडीआर रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से यह ज्ञात हुआ कि मृतक का गांव की ही एक युवती हिना से प्रेम प्रपंच चल रहा था।दोनों फोन और व्हाट्सएप पर बाते करते थे । दावा किया कि प्रेमिका उनसे शादी करना चाहती थी।लेकिन सुनील ने घर के हालात और अन्य कारणों का हवाला देकर इंकार कर दिया । घटना वाली रात प्रेमिका ने फोन से यहाँ तक कह दिया कि अगर शादी नही कर सकते तो मर क्यों नही जाते।उसके बाद सुनील मोबाइल का स्विच ऑफ आने लगा। बकौल प्रेमिका हिना ने पुलिस को बताया कि फांसी लगाने की सूचना से डर कर उसने मोबाइल को फार्मेट कर दिया।
पुलिस ने मृतक सुनील और हिना के मोबाइल को ज़ब्त कर फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भेजा है।

सीडीआर और मेडिकल रिपोर्ट से खुलासे के करीब पहुँची पुलिस 

खेतासराय

घर के बाहर गेट के पिलर पर संदिग्ध तरीक़े से मिले शव को लेकर हत्या और आत्महत्या के बीच कहानी उलझ गई थी । हालांकि मेडिकल रिपार्ट में हैंगिंग की पुष्टि हो गई थी लेकिन खुलासे को लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ गया था । सीडीआर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से पुलिस घटना की तह में पहुँची।सुनील और हिना की प्रेम कहानी की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने साक्ष्य जुटाए । आरोपी महिला ने पुलिस को बताया  कि प्रेमिका की शादी की ज़िद्द से सुनील टूट गया था और उसने दबाव में मौत को गले लगा लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, सलीम खान, वृकेश यादव समेत आदि रहे।