जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राजनाथ दुबे के मकान में काम कर रहे मजदूर को ऊपर दीवार गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है इसी गांव निवासी जमील अहमद उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र जफर अली बुधवार राजनाथ दुबे के मकान में मजदूरी का काम कर रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर दीवार गिर पड़ी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया जब तक उसे लोग अस्पताल ले जाते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की खबर परिजनों को हुई कोहराम मच गया। इस संबंध में शाहगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा इत्तेफाकिया घटना हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई है पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।