जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पीली नदी के पास गुरुवार सुबह आटो रिक्शा और तेज रफ्तार कार की आमने सामने में भिड़ंत में चार गंभीर रूप से घायल हो गयें हैं। घायलों में से तीन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। टक्कर में आटों चालक प्रदुम, अनिल खरवार, प्रिया व संतोष उर्फ कांशीराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर के बाद आटो सड़क किनारे पलट गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी। घटना में चारो घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल कराया। फिल्हाल पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
आटो - कार भिड़ंत में चार गंभीर रूप से जख़्मी
By -
January 01, 2026