सांकेतिक चित्र
जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित श्री कृष्णा नगर यार्ड के पास एक युवक कि किसी ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि खुटहन थाना क्षेत्र प्रसादपुर डीहिया गांव निवासी सर्वेश कुमार पांडेय उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र विकास चंद्र पांडेय बुधवार रात्रि बुलेट गाड़ी खड़ी कर श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन यार्ड के पास जा कर किसी ट्रेन से कटकर उसने जान दे दिया।मौत की खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।