तीनों का जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। सभी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पंवारा थाना क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव निवासी अमित सिंह 35 वर्ष अपने पुत्र पांच वर्षीय निखिल को बाइक पर बैठा कर निजी कार्य से मछलीशहर आए हुए थे। वहां से लौटते समय खांखोपुर बाजार के निकट अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और हाईवे अथॉरिटी के कर्मियों ने पिता पुत्र को सी एच सी पहुंचवाया। जहां चिकित्सक ने पिता पुत्र की दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं एक अन्य घटना में कौरहा गांव निवासी जितेंद्र कुमार 26 वर्ष बाइक से मछलीशहर आ रहे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क की खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सी एच सी लाया गया। जहां से उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।