घर में घुसकर पट्टीदारों ने धारदार से हमलाकर, एक को किया घायल, फायर भी झोंका,आरोप

Belal Jani
By -


जौनपुर। गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में  बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडा चाकू से हमला और फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक उक्त कबीरूद्दीन पुर गांव निवासी संजीव राय उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्व: संतोष राय को पट्टीदारों ने रंजिश को लेकर बुधवार सुबह आरोप है कि घर में घुसकर धार-धार हथियार के अलावा लाठी डंडे से वारकर गंभीर रूप से घायल कर तीन राउंड फायर भी किया। हालांकि हमला करने के बाद हमलावर सभी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजन 108 एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से घायल को  धर्मापुर सीएससी ले गए। यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए। जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के अलावा आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।