सड़क किनारे युवक की पड़ी मिली लाश

Belal Jani
By -


जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित पावर हाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात युवक की लाश सड़क पर पाई गई। इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय इसमयला निवासी अजय राव उम्र लगभग 28 वर्ष मंगलवार की शाम बाइक से कहीं गया हुआ था। रात्रि लगभग 1 बजे उसकी लाश पावर हाउस के सामने देखी गई। जैसे ही घटना की जानकारी थाने पर मिली। मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते हुए वहां पहुंच गए।मौत कैसे हुई है यह किसी ने देखा नहीं। पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।