सांकेतिक चित्र
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगज गांव में मुखबिरी के शक में दबंगों ने एक ही परिवार की महिला समेत तीन लोगों पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार के दिन में पुलिस ने गांजा बेचने के शक में एक व्यक्ति के यहां छापेमारी कर काफी देर तक छानबीन किया। जिसके यहां पुलिस ने छापेमारी किया था उसे इस बात का शक हो गया कि उसके पड़ोसी ने मुखबिरी किया।इसी रंजिश को लेकर रात्रि लगभग 8: बजे छय और सात की संख्या में जुट कर लोहे का राड लाठी और डंडे से हमला करके लाल रत्नाकर सिंह चौहान उम्र लगभग 56 वर्ष और उसकी पत्नी शीला देवी लगभग 48 वर्ष और उसके पुत्र जय सिंह चौहान उम्र लगभग 26 वर्ष को बुरी तरह से पीट दिया।घटना में घायल तीनों को पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है जितना मुंह उतनी ही बातें की जा रही है।