जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि मृतक की चाची की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार थाना बरसठी क्षेत्र के घटमापुर देवकली गांव निवासी अरविंद सरोज (24), उनकी मां मंजू देवी (50) और चाची फोटो देवी (45) एक ही बाइक से मछलीशहर से कामकाज निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चुंगी चौराहे पर पहुंचे और हाईवे से मड़ियाहूं सड़क पर मुड़ने लगे, तभी जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मां बेटे की मौत हो गई, जबकि फोटो देवी गंभीर रूप से घायल हो ई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने
शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनीत राय ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते भागे हुए ट्रक को पकड़ लिया है