जौनपुर।मडियाहूँ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.2025 को थाना मडियाहूँ, अन्तर्गत कस्बा मडियाहूँ से एक महिला के गले से सोने की चैन झप्पटा मारकर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0- 572/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत हुआ था जिसमे अभि0गण 1 ताज मोहम्मद पुत्र मो0 उरमान निवासी तेजगढ थाना बरसठी जनपद जौनपुर , 2 शुभम सेठ उर्फ बच्चा सेठ पुत्र गुलाब सेठ निवासी इदगाह रोड पश्चिम थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया जिन्हे आज दिनांक 07.01.26 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण उपरोक्त को ददरा बाईपास से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । अभियुक्तों के कब्जे से महिला के गले से झप्पट मारी कि गयी चैन के बेचे हुए कुल 9800 रु व 01 मोटर साईकिल पल्सर काली UP62DE 0204 बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1 ताज मोहम्मद पुत्र मो0 उरमान निवासी तेजगढ थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
2 शुभम सेठ उर्फ बच्चा सेठ पुत्र गुलाब सेठ निवासी इदगाह रोड पश्चिम थाना मडियाहूँ उम्र करीब 27 वर्ष
*बरामदगी-*
झप्पटा मारी गयी चैन के बेचे हुए बरामदशुदा शुदा कुल 9800 रु
मोटर साईकिल पल्सर काली UP62DE 0204
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0- 572/25 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना मडियाहूँ जौनपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.व0उ0नि0 रमेश कुमार थाना मडियाहूँ जौनपुर
2.उ0नि0 कवीन्द्रनाथ राय थाना मडियाहूँ जौनपुर
3.हे0का0 श्रीप्रकाश तिवारी थाना मडियाहूँ जौनपुर
4.का0 सुशील सिंह थाना मडियाहूँ जौनपुर