जौनपुर। बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी उत्कर्ष यादव उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र विनोद यादव गुरुवार दोपहर बाइक बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहा था। तभी गुजर रही डायल 112 के पुलिस जवानों ने 108 नंबर एंबुलेंस का इंतजार ना कर अपने ही वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करावाए। साथ ही घायल का मोबाइल डिस्प्ले खराब हो जाने के कारण उसका सिम दूसरे मोबाइल में लगाकर परिजनों को सूचना भी दी। सूचना पाकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।