जौनपुर। नवजात को जन्म देने के बाद मां की मौत हो जाने पर परिजन ने अस्पताल कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप।
सूत्रों के मुताबिक सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी नीतू निषाद उम्र 29 वर्ष पत्नी रिंकू निषाद को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बुधवार रात्रि लगभग 9:00 बजे महिला जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया। लगभग 11:00 बजे नीतू ने नवजात को जन्म दिया। परिजन द्वारा यह बताया गया कि अधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की मौत हो गई मौत। जैसे ही यह खबर परिजनों को हुई सभी में कोहराम मच गया। आनन फानन में अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मृत महिला को परिजनों को सौंप दिया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए शव को लेकर चले गए। मृतिका का मायका जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर तथा रामचंद्र निषाद की पुत्री बताई गई है। मृतका की शादी सन 2024 में हुई थी। सूत्रों की माने तो अधिकतर महिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही की शिकायत सुनने व देखने को मिलती रहती है।अधिकांश डॉक्टर नहीं मिलते डॉक्टर नहीं और नर्सो व दाइयों के भरोसे प्रसव का कार्य होता है। जब कभी मामला इस तरह का हो जाता है तो डॉक्टर पूरी तरह से चुप्पी साधने के साथ ही तरह-तरह के बहाने बाजी करते रहते हैं। कभी बताते हैं महिला को हार्ट अटैक आ गया या उसके शरीर में खून कम था आदि सब कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसकी हमेशा लोगों की जबान पर चर्चा होती रहती है।