रेलिंग से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौत,दो गंभीर

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सराय इस्मइला गांव निवासी एक युवक हाईवे पर लगी रेलिंग से टकराकर घायल हो गया। ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 
         बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के सराय इस्माइल गांव निवासी अजय राव 27 पुत्र नन्हे प्रसाद अपने दो मित्रो में मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जितेंद्र गौतम 27 वर्ष, आकाश यादव 24 वर्ष के साथ मंगलवार देर रात बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान अभी वह जौनपुर रायबरेली हाईवे पर स्थित एक ढाबा के सामने पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचों बीच बने डिवाइडर से टकराकर रेलिंग से भीड़ गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे की रेलिंग टूट कर टेढ़ी हो गई। नतीजतन अजय के सिर में गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां पर चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए  रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई जबकि मृतक के दोनों घायल साथियों का ईलाज चल रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी  ने बताया कि शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर पाने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।