सहायता रशि देते हुए डायल 112 के प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्र
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बदलापुर मय टीम के साथ दिवंगत हुए आरक्षी शिवनारायण के पैतृक निवास ग्राम निहाल खेड़ा, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली पहुँचे तथा दिवंगत आरक्षी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस परिवार के सहयोग स्वरूप लगभग 19 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि आरक्षी के परिजनों को प्रदान की।
दिनांक 03.01.2026 को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए आरक्षी शिवनारायण (नियुक्ति: डायल 112, जनपद जौनपुर) के पैतृक निवास ग्राम निहाल खेड़ा, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली में *क्षेत्राधिकारी बदलापुर सुनील चंद तिवारी अपनी टीम 1. निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी डायल-112, 2. निरीक्षक राकेश कुमार सिंह क्राइम ब्रांच जौनपुर, आंकिक शाखा* के साथ पहुँचे तथा दिवंगत आरक्षी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस परिवार के सहयोग स्वरूप लगभग 19 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिवंगत आरक्षी के परिजनों को प्रदान की गई।साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया गया एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। क्षेत्राधिकारी बदलापुर सुनील चंद तिवारी ने कहा कि दिवंगत आरक्षी शिवनारायण एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे और पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती से खड़ा है। इस दौरान थाना शिवगढ़ प्रभारी विंध्य विनय, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।