बाइक गड्ढे में पलटने से मामा -भांजा जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के डीहजहानिया गांव के समीप बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गए।दुर्घटना में भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया,  प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव अपने मामा बिंदु यादव के साथ जौनपुर शहर से पोखरियापुर गांव रिश्तेदारी में 'खिचड़ी' (मकर संक्रांति का पारंपरिक उपहार) पहुंचाने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीहजहानिया के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक अन्य बाइक सवार आ गया जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों गड्ढे में गिर कर घायल हो गए।