आटो रिक्शा चालक ने टक्कर मार कर रेलवे क्रॉसिंग बूम तोड़ा

Belal Jani
By -


जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे फाटक में ऑटो चालक जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह टूट गया। आरपीएफ मौके पर पहुंचकर ऑटो को कब्जे में लेकर जांच पता में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के भादो गांव निवासी मकसूद अहमद का पुत्र मोहम्मद साजिद अपने ऑटो से मरीज लेकर जौनपुर प्राइवेट हॉस्पिटल दिखाने जा रहा था। जमुहाई की तरफ से तेज रफ्तार ऑटो से रेलवे फाटक में टक्कर मार दिया जिससे फाटक टूट गया। गेटमैन ने ऑटो को रोड के बगल कडाकर आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ मौके पर पहुंचकर ऑटो और चलाक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गयी।

आधा घंटा तक फाटक बंद होने से सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं आरपीएफ ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। इस बाबत पूछे जाने पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कैलाश नाथ ने बताया कि ऑटो को सीज कर दिया या गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजा जायेगा।