विद्युत तार खींचते समय गिरे खंबे की चपेट में आकर मजदूर की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र कुकहां मोड़ के पास खभों पर लगाए एवं जा रहे विद्युत तार के दौरान अचानक गिरे खंभे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई।शव को जिला अस्पताल के लाश घर में रखवाने के पश्चात अस्पताल कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल प्रांत मालदा जनपद पोखरिया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी हसन उर्फ जमान उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र जाकिर सोमवार तीसरे पहर गौरा बादशाह पुर थाना क्षेत्र कुकहां मोड़ के पास गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्यदाई संस्था की टीम द्वारा खभों पर लगाकर  खींचे जा रहे विद्युत तार के दौरान गिरे खंबे की चपेट में आकर हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में कंपनी के साइड इंचार्ज धर्मेंद्र तिवारी द्वारा उसे जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो। जबकि घटना के संबंध में साइड इंचार्ज धर्मेंद्र तिवारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक बाइक से जाते समय कुकहा मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। यह भी बताया कि गुप्ता कंपनी द्वारा 220 केवी हाई टेंशन तार आजमगढ़ से भदोही तक तार लगाए जाने का कार्य किया जाना है।हालांकि इस मामले को लेकर जब गौरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्हें ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी न होने की बात बताई गई।