दोनों तरफ पटरियों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या,राहगीर परेशान

Belal Jani
By -


जौनपुर।केराकत नगर के मुख्य चौराहे से तहसील कार्यालय मार्ग तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जा रही है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपनिबंधक कार्यालय के ठीक सामने सड़क की दोनों पटरियों पर ठेले, खुमचे और कुछ दुकानदार सड़क पर सामान रखकर बिक्री कर रहे हैं। इसके चलते सुबह और शाम के समय जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों और आपात स्थिति में आने-जाने वालों को उठानी पड़ रही है। जाम के दौरान दुकानदारों और राहगीरों के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति भी बनी रहती है।

अधिवक्ताओं ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि सड़क पर दुकान न लगाने के लिए ठेले और खुमचे वालों को निर्देश दिए गए हैं। यदि इसके बावजूद कोई दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।