संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे जौनपुर,पूर्वांचल में विस्तार पर चिंतन मंथन हुआ
जौनपुर। मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं खबरी न्यूज़ का वार्षिक सम्मान समारोह चकिया चंदौली में बड़े ही जोश के साथ बीते दिवस सम्पन्न हुआ। इस समारोह औऱ राष्ट्रीय सेमिनार में फेक न्यूज़ और डिजिटल साक्षरता पर चिंतन मंथन हुआ। जनपद चंदौली के चकिया स्थित राजकीय सावित्रीबाई फुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए इस राष्ट्रीय सेमिनार के तीसरी वर्षगांठ समारोह में पूर्वांचल भर के पत्रकारों की उपस्थिति सबसे महत्वपूर्ण रही। कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र विराट के चकिया कार्यक्रम में न पहुंचने पर संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की टीम रविवार को जौनपुर पहुंची।
इस टीम में शामिल मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सचिव केसी श्रीवास्तव एडवोकेट ने चकिया में हुए कार्यक्रम के संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र विराट को विस्तार से बताया। उनके साथ उपस्थित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रामयश चौबे, विनय कुमार पांडेय, अनिल द्विवेदी पूर्वांचल में संगठन के और विस्तार करने व संगठन में युवाओं को जोड़ने पर जोड़ दिया। इसके बाद उपस्थित सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र विराट को स्मृति चिन्ह, मोमेंटो और सम्मान स्वरूप अंग वस्त्रम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
बताते चलें कि चकिया चंदौली में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने अपने संबोधन में पूर्वांचल भर के मौजूद पत्रकारों के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा कि आज यहां जिस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो रही है यह समाज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है।
कार्यक्रम के आयोजक और संस्था के सचिव कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं खबरी न्यूज़ की सभी प्रमुख मांगों को राज्य मंत्री के स्तर से शासन स्तर पर उठाया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे लोगों की मदद हो सके और संगठन स्तर पर उसका निस्तारण हो। कार्यक्रम आयोजक डॉ. परशुराम सिंह बृक्ष बंधु, संरक्षक परीक्षित उपाध्याय, जिला संयोजक कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह उपस्थितजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह संगठन बहुत जल्द पूर्वांचल में अपने बिस्तर को मजबूती देगा जिससे समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को शासन स्तर पर उठाए जाने में मदद मिलेगी।