जौनपुर। सोमवार सुबह हीटर पर शरीर सेक रही वृद्ध महिला आग की चपेट में आकर झलस गई। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज मोहल्ला निवासी पार्वती देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी सागर पाल हीटर जलाकर घर के कमरे में शरीर सेक रही थी। इसी दौरान ओढ़ी गई शाल में आग पकड़ ली उनको कोई जानकारी नहीं हुई जिससे उनका दाया पैर जल गया परिजन ने किसी तरह आग से बचाने के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।